रियाद, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) कोरोना वायरस (विषाणु) के उच्च खतरे के मद्देनजर करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों को मौसमी फ्लू के टीके लगाए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने स्वास्थ्य सुविधाओं में कोरोना वायरस फैलाने वाले 90 प्रतिशत स्थलों से निपटने में सफलता का दावा किया है।
मंत्रालय ने वैश्विक संक्रामक रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ा कर 28 कर दी है।देशभर में वायरस से बचाव के लिए सऊदी अरब सरकार द्वारा हालांकि कई गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत और दो नए मामले उजागर होने की पुष्टि की।साल 2012 में इस वायरस का पहली बार पता चलने के बाद से देश में सैकड़ों लोगों की मौत और संक्रमण फैलने की जानकारी मिली है। सऊदी अरब में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज्यादा रिकार्ड किए गए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: