दुबई, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां एक मॉल में गई भारतीय महिला की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई। 'खलीज टाइम्स' की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वसंता रेड्डी (64) सीने में दर्द के बाद मॉल में गिर गईं और उनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एंबुलेंस में मृत्यु हो गई।
वसंता बीते सप्ताह अपने पति के साथ दुबई में रोटरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने आईं थीं।उनके पति ने कहा, "हम पहली बार दुबई आए थे और मेरी पत्नी बहुत खुश थीं। हम दुबई मॉल में थे और अचानक वह असहज होकर बेहोश हो गईं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: