नैरोबी, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पूर्व बर्लिन मैराथन विजेता और केन्याई धाविक ग्लेडिस चेरोनो का लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप में केन्या टीम के लिए जगह हासिल करना है। ग्लेडिस हाल ही में गंभीर चोट से उबरी हैं। यह चोट उनके करियर के लिए खतरा भी साबित हो सकती थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 33 वर्षीया धाविका को कमर के निचले हिस्से में चोट लगी थी और इस कारण वह इस साल अक्टूबर में आयोजित हुई शिकागो मैराथन में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।मेचाकोस में एक बैठक के बाद ग्लेडिस ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी फार्म में वापस आना है और वह इस वक्त अगले साल मार्च में होने वाली मैराथन प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं।ग्लेडिस ने कहा, "मैं टोक्यो और लंदन ओलम्पिक में हिस्सा ले सकती हूं। मेरी टीम ने अभी इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि मुझे कौन सी रेस चुननी है। वह इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि चोट से ठीक होने के बाद मैं किस प्रकार अपनी फार्म में वापस आती हूं।"धाविक ने कहा, "मुझे आशा है कि मैं अपनी टीम को अगले साल अगस्त में लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में जगह दिला पाऊंगी और मैराथन रेस में केन्या का प्रतिनिधित्व करूंगी।"--आईएएनएस
|
|
Comments: