इंफाल, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| मणिपुर के कई समुदायों के नेताओं ने गुरुवार को यहां एक सार्वजनिक बैठक की और बंद व जवाबी बंद को वापस लेने तथा शांति व समरसता के लिए वार्ता करने की जरूरत को रेखांकित किया। राज्य में जारी गतिरोध का जायजा लेने के लिए इस बैठक को यहां एक होटल में मणिपुर वुमेन गन सर्वाइवर्स की संस्थापक तथा कंट्रोल आर्म्स फाउंडेशन इंडिया की महासचिव सुनीता नेतराम ने आयोजित किया था।
इस बैठक में अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, समुदाय के नेताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।पहाड़ी इलाकों के कई समुदायों के नेता कथित तौर पर बैठक में शामिल नहीं हुए। संकट को खत्म करने के लिए आहूत बैठक में मणिपुर सरकार ने भी हिस्सा नहीं लिया।नागालैंड के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पी.सोनामानीने कहा कि यह आवश्यक नहीं है, क्योंकि यह मणिपुर का मामला है और इसे राज्य में ही सुलझाया जाना चाहिए।इस बीच, दिन में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। अब तक 40 वाहनों को फूंका जा चुका है।--आईएएनएस
|
|
Comments: