बासेल, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मंगलवार को कहा है कि वह अगले महीने शुरू होने वाले होपमैन कप के माध्यम से कोर्ट पर वापसी करेंगे। फेडरर छह महीने से कोर्ट से दूर हैं। इससे पहले विबंलडन सेमीफाइनल में खेले थे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विबंलडन टूर्नामेंट के बाद 17 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले फेडरर घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर थे।फेडरर ने अपने ट्विटर से इस बात की पुष्टि की है कि वह अब स्वास्थ हैं और कोर्ट पर उतरने के लिए तैयार हैं।उन्होंने लिखा, "मैं जानता हूं कि जब से मैं अपने स्वास्थ में सुधार कर रहा हूं तब से आपने मेरे बारे में कुछ नहीं सुना होगा। जनवरी में होपमैन कप से वापसी करने के लिए तैयार हूं।"फेडरर हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी कारण वह पुरुषों की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।होपमैन कप का 29वां संस्करण अगले साल एक जनवरी से सात जनवरी के बीच आस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: