दमिश्क, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| सीरिया के अलेप्पो में बमबारी के बारे में अपनी मां फातेमा की मदद से अपने ट्वीट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुई सात वर्षीय लड़की बना अल-आबेद अलेप्पो से सुरक्षित बाहर निकल गई है। सीएनईटी की सोमवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसायटी (एसएएमएस) ने पुष्टि की कि अल-आबेद तथा उनका परिवार उन अधिकांश सीरियाई नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पिछले सप्ताह उत्तरी सीरिया से बाहर निकलने की मंजूरी दी गई थी। इनके साथ 2,700 बच्चों को भी अलेप्पो से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
अल-आबेद पिछले कई दिनों से युद्धग्रस्त अलेप्पो से अपने हालात को लेकर अपनी मां की मदद से ट्विटर पर बेहद मार्मिक पोस्ट करती रही हैं।ट्विटर पर आबेद व उनकी मां फातेमा के सितंबर के अंत से लेकर अब तक 211,000 फॉलोअर हो चुके हैं, क्योंकि वे अलेप्पो में युद्ध के बारे में लगातार ट्वीट कर रहे हैं।एसएएमएस के अध्यक्ष अहमद तारकजी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में अल-आबेद की तस्वीर देखी गई थी।इस महीने की शुरुआत में जब सीरिया की सरकार के सुरक्षाबलों का हाल में उनके घर के निकट पहुंचना शुरू हुआ, तो बना के परिवार जान बचाने के लिए घर से भाग निकले और उसके बाद ट्वीट आने का सिलसिला कम हो गया।अकाउंट से रविवार को ट्वीट किया गया, "हम इस बात से आश्वस्त हैं कि सेना हमें पकड़ने आ रही है। हम एक दूसरे से दूसरे दिन मिलेंगे, डियर वर्ल्ड। खुदा हाफिज-फातेमा।"अगले 24 घंटों तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके कारण उसके फॉलोअर को 'व्हेयर इज बना' नाम से एक हैशटैग शुरू करना पड़ा।सोमवार रात एक ट्वीट आया, "हमले के बीच फंसे हैं। अब कहां जाएं। हर मिनट मौत जैसी लग रही है। हमारे लिए दुआ करें। खुदा हाफिज-फातेमा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: