नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| नोटबंदी से लोगों की परेशानी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को एक बार फिर चिंता जताई। यह दूसरी बार है कि वाड्रा ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर इस मुद्दे पर बोला है।
वाड्रा ने कहा, "सरकार कब तक और कितनी बार हम पर प्रयोग करेगी और खुद को सही साबित करने की कोशिश करेगी?"उन्होंने आगे कहा, "अब अमान्य नोटों में 5000 रुपये से ज्यादा रकम एक ही बार जमा करने की अनुमति मिलेगी और वह भी स्पष्टीकरण के साथ।"उन्होंने कहा, "वित्तीय संस्था को पूछताछ कार्यालय में तब्दील कर दिया गया है। सरकार की सनक और चाह से परेशान लोगों को देख कर अफसोस होता है।"वाड्रा ने आगे कहा, "लोगों ने जो परेशानी झेली है और झेल रहे हैं, उसे मैं महसूस करता हूं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: