चित्रकूट, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के हर्रा गांव की एक पीड़ित महिला ने मंगलवार को कहा कि जिला पुलिस की लापरवाही के कारण सोमवार को इनामी डकैत गोप्पा यादव ने उसके पति राजा यादव की दिनदहाड़े हत्या की। मृतक युवक राजाराम उर्फ राजा यादव की पत्नी सुमन यादव ने बताया कि पचास हजार रुपये के इनामी डकैत गोप्पा यादव पहले तीन बार उसके पति पर जानलेवा हमला कर चुका था। डकैत ने छह मार्च, 2015, 10 जुलाई, 2015 और फिर 5 अगस्त, 2016 को गांव में घुस कर उसके पति पर गोलियां चालाई थीं। हमले में वह घायल भी हुए थे।
उन्होंने कहा कि पति ने प्रशासन के पास शस्त्र के लाइसेंस का आवेदन भी किया था, लेकिन अब तक पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलने पर सुरक्षा के लिए वे हमेशा अपने पास तमंचा रखते थे। वारदात के समय भी तमंचा उनके पास था, लेकिन उन्हें अपना बचाव का मौका ही नहीं मिला।ग्रामीणों ने बताया कि डकैत गोप्पा भी इसी गांव के रहने वाला है, उसकी खौफ की वजह से गांव में पीएसी के जवान तैनात किए गए थे, जिन्हें कुछ दिन पूर्व वापस बुला लिया गया था। पीएसी के हटते ही गोप्पा ने राजा की हत्या कर दी।सुमन ने कहा कि अगर पीएसी के जवान वापस नहीं बुलाए गए होते और उसके पति को आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस मिल गया होता तो शायद डकैत उसकी हत्या नहीं कर पाते। हत्या पुलिस की घोर लापरवाही का नतीजा है।पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को तीन दिनों के अंदर शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत कर दिया जाएगा। लेकिन वह यह नहीं बता पाए कि पहले के शस्त्र आवेदन पत्र पर अब तक रिपोर्ट न भेजने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?--आईएएनएस
|
|
Comments: