तिरुवनंतपुरम, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन ने मंगलवार को राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा दो रेसॉर्ट को पुरस्कृत किए जाने की निंदा की। अच्युतानंदन के अनुसार ये दोनों रेसॉर्ट पर्यावरण मंत्रालय द्वारा तटीय क्षेत्रों के नियमन के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर निर्मित किए गए हैं।
अच्युतानंदन ने कहा, "राज्य पर्यटन विभाग द्वारा पुरस्कृत रेसॉर्टों की सूची में मुझे दो रेसॉर्ट ऐसे मिले जो तटीय क्षेत्र नियमन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर निर्मित किए गए हैं। इन दोनों रेसॉर्टों के खिलाफ मैंने शिकायत भी की, जिसकी जांच चल रही है।"उन्होंने आगे कहा कि इस तरह कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुरस्कृत करना अच्छा संकेत नहीं है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह गलतियां फिर नहीं की जाएंगी।अच्युतानंदन और मौजूदा मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: