वारसॉ, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पोलैंड सेवानिवृत्ति की उम्र घटाकर पुरुषों के लिए 65 वर्ष और महिलाओं के लिए 60 वर्ष करने जा रहा है। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा ने इससे संबंधित एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति ने सोमवार को विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जो एक अक्टूबर, 2017 से प्रभावी होगा।
इसके बाद पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सेवानिवृत्तिकी उम्र बढ़ाकर 67 वर्ष करने का पिछली सरकार का फैसला बदल जाएगा।लॉ एंड जस्टिस पार्टी ने 2015 के चुनाव के दौरान सेवानिवृत्ति की उम्र को घटाने का वादा किया था।सेवानिवृत्ति की उम्र संबंधी राष्ट्रपति का विधेयक निचले सदन सेजम को पिछले साल नवंबर में समीक्षा के लिए भेजा गया था।निचले सदन ने नवंबर में विधेयक पारित कर दिया था, जिसके बाद दिसंबर की शुरुआत में सीनेट ने भी इसे मंजूरी दे दी थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: