पेरिस, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमान को फ्रांसीसी पत्रिका 'फ्रांस फुटबाल' द्वारा देश का 'फुटबाल प्लेयर ऑफ द ईयर' बनाया गया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 25 वर्षीय खिलाड़ी को फीफा -बालोन डी ओर- खिताब देने वाली पत्रिका द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया।
इससे पहले, 2015 में यह सम्मान पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर ब्लेसे माटुइदी को मिला था।फ्रांस के स्ट्राइकर को यूईएफए यूरो-2016 के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार भी दिया गया।ग्रिजमान ने 2009 में अपने पेशेवर फुटबाल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2014 में वह एटलेटिको मेड्रिड में शामिल हो गए थे। अपने अब तक के करियर में उन्होंने स्पेनिश लीग में 90 गोल किए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: