चेन्नई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता की करीबी सहयोगी वी.के. शशिकला ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पूर्व अन्ना द्रमुक प्रमुख के निधन पर व्यक्तिगत शोक जताने के लिए धन्यवाद जाहिर किया। ऐसे समय में, जब अन्नाद्रमुक के अधिकारी शशिकला से पार्टी की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह कर रहे हैं, शशिकला ने तीन अलग-अलग पत्र भेजकर राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संवेदना जताने के लिए आभार व्यक्त किया है।
शशिकला पूर्व अन्ना द्रमुक प्रमुख जयललिता के पोज गार्डेन निवास पर रह रही हैं। उन्होंने ये तीनों पत्र 18 दिसंबर को लिखे हैं। जयललिता का निधन दिल के दौरे से 5 दिसंबर को हो गया था।इन पत्रों को अन्ना द्रमुक पार्टी ने मीडिया में मंगलवार को जारी किया।अपने मुखर्जी को लिखे गए पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति को चेन्नई आने और व्यक्तिगत तौर पर पार्टी प्रमुख के निधन पर शोक जताने के लिए आभार जाहिर किया।शशिकला ने अपने मोदी को भेजे पत्र में कहा, "आपके तमिलनाडु के लोगों और निजी तौर पर मेरे लिए इस दुख की घड़ी में सहानुभूति जताने व यहां आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"शशिकला ने राहुल को लिखे पत्र में कहा कि आपकी सहानुभूति से निजी दुख की घड़ी में मैं अभिभूत रही।--आईएएनएस
|
|
Comments: