ताइवान अफेयर्स ऑफिस ऑफ द स्टेट काउंसिल के प्रवक्ता एन फेंगशान ने कहा कि इस बैठक में परस्पर आदान-प्रदान, सहयोग, क्रॉस-स्ट्रेट स्थिरता और क्रॉस-स्ट्रेट संबंधों के शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्यों सहित दोनों दलों और क्रॉस-स्ट्रेट संबंधों पर ध्यान दिया जाएगा।
ऐन ने कहा, "हम ²ढ़ता से 'ताइवान की स्वतंत्रता' की गतिविधियों और कदमों का विरोध करते हैं और किसी भी बल या किसी भी तरह के तथाकथित कानून या कानून में संशोधन के माध्यम से 'ताइवान की स्वतंत्रता' के दरवाजे खोलने के विरोध में हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: