जर्मनी की सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के संसदीय नेता थॉमस ओपरमैन ने शुक्रवार को जर्मनी की मैगजीन 'डेर स्पीजल' से कहा कि घृणा और झूठे संदेशों के प्रसार के खिलाफ सख्त उपाय अपनाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा, "अगर आदेशों के बाद फेसबुक 24 घंटे के अंदर अपमानजनक संदेशों को दूर नहीं करता है तो फेसबुक को 5,000,00 यूरो (5,23,000 डॉलर) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: