पुणे, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| आई-लीग फुटबाल क्लब डीएसके शिवाजियंस ने मंगलवार को अपने घरेलू खिलाड़ी जैरी लालरिंजुआला और संजू प्रधान को अगले महीने से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। जैरी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नयन एफसी और प्रधान को एफसी पुणे सिटी से लोन पर आधारित करार के तहत टीम में शामिल किया गया है।
जैरी को हाल ही में आईएसएल के तीसरे सीजन का उभरते खिलाड़ी का खिताब मिला है।उन्होंने इस सीजन में चेन्नयन के लिए 13 मैच खेले हैं। जैरी भारत की अंडर-14 से लेकर अंडर-19 तक हर आयु वर्ग की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं।डीएसके के कोच डेव रोजर्स ने कहा, "मैं जानता था कि यह खिलाड़ी अपनी लेफ्ट बैक में खेलने की झमता के कारण कुछ विशेष जरूर करेगा। सिर्फ रक्षात्मक तौर पर नहीं आक्रामक तौर पर भी वह शानदार खिलाड़ी हैं। मैदान पर उनकी ऊर्जा और गेंद को संभालने की क्षमता में उन्होंने शानदार सुधार किया है।"उन्होंने कहा, "मैं जैरी को अपने साथ जोड़ कर बेहद खुश हूं। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह डीएसके के साथ नई ऊंचाइयों तक जाएंगे।"मिडफील्ड का शानदार अनुभव रखने वाले प्रधान से टीम की स्थिति और बेहतर होगी।कोच ने उनके बारे में कहा, "उनकी उर्जा और जज्बा डीएसके से मेल खाता है। उनके पास अच्छा अनुभव है और करियर में लगातार आगे बढ़ने की भूख है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: