बिलबाओ (स्पेन), 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| मिकेल सान जोसे के शानदार गोल की बदौलत एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश लीग मुकाबले में सेल्टा विगो को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस सत्र में अपने घर में 10 मैचों में से सिर्फ एक मैच हारने वाली एथलेटिक 16 मैचों में 26 अंकों के साथ लीग में सातवें स्थान पर है।
सोमवार को हुए मुकाबले में सेल्टा 21 अंकों के साथ 13वें स्थान पर हैं।मेजबानों ने ऊर्जा के साथ मैच की शुरुआत की थी। लेकिन सेल्टा ने पहले हाफ में अपना दबदबा कायम रखा। लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं रही।दूसरे हाफ में 54वें मिनट में एस्पास ने सेल्टा के लिए गोल कर उसे आगे कर दिया। हालांकि 82वें मिनट में अदुरिज ने एथलेटिक के लिए बराबरी का गोल दागा।मैच ड्रॉ की ओर था लेकिन अतिरिक्त समय में सेन जोसे ने एथलेटिक के लिए विजयी गोल दाग सेल्टो को मात दी।--आईएएनएस
|
|
Comments: