ये बसे अलेप्पो के विद्रोहियों के इलाके राशीदिन की ओर जा रही हैं। यह रवानगी रूस और तुर्की के बीच हुई समझौते के तहत हो रही है।
इस सौदे के तहत दो शिया कस्बों कफराया और फोआ से भी लोग निकाले जा रहे हैं।यह सौदा पिछले गुरुवार को हुआ था और अब तक 8,000 विद्रोही और उनके परिवारों को पूर्वी अलेप्पो से निकाला जा चुका है।--आईएएनएस
|
|
Comments: