सैन्य प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि ये हथियार मध्य हेब्रॉन के एक आवासीय इमारत के तहखाने से मिले। इस छापेमारी में इजरायली सेना ने 12 हथियार विनिमाण मशीनें, गोला बारूद और 150 से अधिक हथियारों के कलपुर्जे और एक एम-16 राइफल जब्त की।
बयान के मुताबिक, "सुरक्षाबलों ने गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध हथियार जब्त कर लिए हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: