नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी है, जो 30 दिसंबर के बाद भी उपलब्ध रहेगा। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा, "आरबीआई के पास पर्याप्त नकदी है, जो न केवल 30 दिसंबर तक बल्कि इसके बाद भी उपलब्ध रहेगा।"
नोटबंदी की घोषणा पर तैयारी की कमी को लेकर जेटली ने कहा, "पूरी तैयारी के साथ यह फैसला लिया गया था। नोटबंदी की घोषणा के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जिस दिन आरबीआई ने बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से पर्याप्त धन की आपूर्ति न की हो।"जेटली ने कहा, "हर दिन एक तय धनराशि वितरित की जाती रही है। इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी और नकदी का भंडार हमेशा बना रहा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: