कराकास, 20 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या पर अपने रूसी समकक्ष सर्गेइ लावरोव को शोक संदेश भेजा।
वांग ने अपने संदेश में कहा कि चीन ²ढ़ता से राजदूत पर हुए इस बर्बर और क्रूर आतंकवादी हमले की निंदा करता है और सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।वांग ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद से लड़ने और आतंकवाद रोधी सहयोग को मजबूत करने के रूस के प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है।अंकारा में सोमवार को एक कला प्रदर्शनी के दौरान आंद्रे की हत्या कर दी गई थी। बंदूकधारी की पहचीन तुर्की के पुलिसकर्मी के रूप में की गई है, जो उस समय ड्यूटी पर तैनात नहीं था।--आईएएनएस
|
|
Comments: