चेन्नई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| चिरंजीवी अभिनीत मार-धाड़ से भरपूर एक्शन फिल्म 'खिलाड़ी नंबर 150' का ऑडियो लांच रद्द कर दिया गया है। प्रशंसक बेसब्री से फिल्म के ऑडियो लांच की प्रतीक्षा कर रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि ऑडियो अब 25 दिसंबर को सीधे बाजार में लांच होगा।
कोई उचित कारण बताए बगैर फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "ऑडियो लांच का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बजाय उन्होंने फिल्म रिलीज से पहले अगले साल जनवरी में शानदार कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।"ऑडियो लांच कार्यक्रम में चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी शामिल होने वाले थे। इसे बड़ी धूमधाम से लांच करने की योजना थी।वी.वी. विनायक निर्देशित फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है। फिल्म का पहला गाना रविवार को रिलीज होगा।तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कथ्थी' की रीमेक को आठ साल के अंतराल के बाद चिरंजीवी की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: