नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से सोमवार को 40 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि छह को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे पीछे है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 घंटे और शहीद एक्सप्रेस 11 घंटे से अधिक देरी से चल रही है।
अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।कोहरे की वजह से सोमवार को चार रेलगाड़ियों को और मंगलवार को चलने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।सोमवार को रद्द रहने वाली रेलगाड़ियों में हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, श्रीगंगा नगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस, गोरखपुर-जम्मूतवीएक्सप्रेस और नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस शामिल हैं।मंगलवार को रद्द होने वाली रेलगाड़ियों में हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।इन छह रेलगाड़ियों को रद्द करने के अलावा रेलवे ने 36 अन्य रेलगाड़ियों को 17 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक के लिए रद्द करने का फैसला किया हुआ है। ऐसा कोहरे से दिक्कतों की वजह से किया गया है।इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को कोई उड़ान रद्द नहीं हुई।--आईएएनएस
|
|
Comments: