शासन के प्रवक्ता ने आईपीएन को बताया कि प्रदेश सरकार एवं एसजीपीजीआई लखनऊ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप नया ओपीडी भवन निर्मित हो पाया है। पांच मंजिली इस इमारत में प्रथम से चतुर्थ तल तक 15 विभागों की ओपीडी का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल 144 कमरे बनाए गए हैं।
इसी प्रकार 100.65 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इस परियोजना में पुस्तकालय भवन के अतिरिक्त 400 सीटों वाला एक सभागार तथा 150 सीटों वाले 04 लेक्च र हॉल स्थापित किए गए हैं।गौरतलब है कि एसजीपीजीआई में प्रतिवर्ष लगभग 95 हजार नये मरीज तथा लगभग 3.90 लाख पुराने मरीज ओपीडी में आते हैं। ओपीडी में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए नए ओपीडी भवन का निर्माण कराया गया है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: