नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के आधिकारिक फुटबाल लीग टूर्नामेंट आई-लीग की नव गठित फ्रेंचाइजी मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज का कहना है कि टूर्नामेंट में पदार्पण के साथ उनकी असली चुनौती अपने राज्य का सिर ऊंचा रखना होगा।
आई-लीग के 2010-11 सत्र के बाद से टूर्नामेंट से जेसीटी एफसी क्लब के हटने के बाद मिनर्वा आई-लीग में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टीम होगी।आईलीग की आधिकारिक वेबसाइट पर रंजीत के हवाले से कहा गया है, "पंजाब के फुटबाल प्रेमियों को अब अपना समर्थन जाहिर करने के लिए एक अपनी टीम है और इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं। हमारे सोशल अकाउंट पर समर्थकों की प्रतिक्रियाएं खूब आ रही हैं। वे हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं, किमती सुझाव दे रहे हैं और उनकी हमसे काफी उम्मीदें हैं।"रंजीत ने कहा, "हमसे उनकी काफी उम्मादें हैं और वे हमसे कह रहे हैं 'यूरोपीय क्लबों की तरह पेशेवर क्लब बनिए और पंजाब का सिर ऊंचा करिए'। हमारी टीम में कुछ पंजाबी खिलाड़ी हैं और प्रशंसकों के लिए यह खास मायने रखता है। इससे अच्छा प्रदर्शन करने का जितना दबाव बनता है उससे कहीं अधिक खुद में अच्छा प्रदर्शन करने की दृढ़ता आती है।"जब उनसे पूछा गया कि लीग मैचों के दौरान स्टेडियम तक अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों को लाने के लिए वह क्या तरीके आजमाएंगे तो उन्होंने कहा, "70 और 80 के दशक में लीडर्स क्लब और पंजाब पुलिस जैसे बड़े-बड़े क्लबों को दर्शकों का भारी समर्थन मिलता था और हम उन्हीं दिनों को फिर दोहराने की कोशिश करेंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: