कोच्ची, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| दो बार अंडर-14 ट्रायल में मिजोरम से खाली हाथ लौटे जैरी लालरिनजुला की खेल के लिए घर वालों से बगावत आखिरकार रंग लाई। उन्हें हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की तीसरे सीजन में सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड मिला है। मार्को मातेराजी की चेन्नयन एफसी के लिए खेले जैरी अपने शानदार डिफेंसिव खेल और बॉक्स एरिया के अंदर सटीक पासों के लिए जाने जाते हैं।
आईएसएल-2016 में अवार्ड जीतने वाल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलने वाले गोलकीपर अमरिंदर सिंह को गोल्डन ग्लव्स का अवार्ड दिया गया। अमरिंदर की चुस्ती फुर्ती और शानदार खेल के कारण ही मुंबई की टीम लीग चरण का अंत शीर्ष टीम के तौर पर करने में सफल रही थी।इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के लिए खेल चुके दिल्ली डायनामोज के फ्लोरेंड मालुडा को 'हीरो ऑफ द लीग' का खिताब मिला है। मालुडा के ही शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली इस सीजन में लगातार दूसरी बार लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन गोल किए जबकि पांच गोल करने में मदद की।लीग के तीसरे सीजन का खिताब जीतने वाली एटलेटिको दे कोलकाता के लिए खेलने वाले बोर्जा फर्नाडीज को अमूल फिटेस्ट प्लेयर ऑफ द लीग का खिताब मिला है। वह पहले सीजन से कोलकाता की टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं और टीम की मिडफील्ड की जिम्मेदारी अपने कंधे पर संभाले हुए हैं। लीग के इस सीजन में टीम की कमान संभालते हुए वह टीम को तीसरी बार नॉकआउट दौर में ले जाने में सफल रहे।लीग के इस सत्र में जहां हर टीम अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने पर जोर दे रही थी वहीं दिल्ली के मार्सेलो परेरा ने अपनी टीम के लिए 26 मौकों में से 10 को गोल में बदला। उन्हें लीग के इस सीजन में स्विफ्ट गोल्डन बूट अवार्ड से नवाजा गया।गोल करने में मदद करने के खिताब के दावेदार कई खिलाड़ी थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के समीघ दुती डीएचएल विनर पास ऑफ द लीग का अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के घरेलू मैदान को इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ आयोजन स्थल का खिताब मिला। वहीं चेन्नयन के सह मालिक अभिषेक बच्चन को टीम की ओर से फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: