मुंबई, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब लीग के आगामी सत्र की नीलामी में सर्वाधिक धनराशि के साथ उतरेगी। आईपीएल के आगामी नौवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आठ टीमों में पंजाब के पास नीलामी के लिए 23.35 करोड़ रुपये हैं।बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, "इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सत्र के लिए खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की समय सीमा 15 दिसंबर को समाप्त हो गई। कुल 140 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ बनाए रखा है जिनमें से 44 खिलाड़ी विदेशी हैं।"भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपने साथ बनाए रखा है। उन्होंने पिछले साल भी टीम की कमान संभाली थी और उम्मीद है कि वह इस साल भी टीम की कप्तानी करेंगे।वहीं, सुरेश रैना को गुजरात लायंस ने अपने साथ बनाए रखा है। पुणे और गुजरात ने कुल 16-16 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है।केविन पीटरसन और डेल स्टेन दो ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें इनकी फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ नहीं रखा है। आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन, जॉर्ज बेले और पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी इनकी फ्रेंचाइजी ने मुक्त कर दिया है।पुणे ने पीटरसन के अलावा आस्ट्रेलिया की तिकड़ी बेले, हैंड्सकॉम्ब और स्कॉट बोलैंड को मुक्त कर दिया, लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, एडम जाम्पा और उस्मान ख्वाजा को पुणे ने अपने साथ बनाए रखा है।वहीं गुजरात लॉयंस ने स्टेन को मुक्त कर दिया है जबकि लॉयंस ने आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच और एंड्रयू टाये के अलावा न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्लम और वेस्ट इंडीज के ड्वायन ब्रावो को भी अपने साथ बनाए रखा है।स्टेन ने इस महीने की शुरुआत में साफ कर दिया था कि वह कोहनी में चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: