कोलकाता, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई चैम्पियन एटलेटिको दे कोलकाता के सह-मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम कोलकाता में किसी भी अन्य क्लब की तुलना में सर्वाधिक लोकप्रिय है। कोलकाता ने रविवार को कोच्चि में खेले गए आईएसएल सीजन-3 के फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराते हुए दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की।
गोयनका ने संवाददाताओं से कहा, "क्या आपने इस तरह की टीम कहीं देखी है? कोलकाता यहां किसी भी अन्य टीम से अधिक लोकप्रिय है।"उन्होंने कहा, "हर शहर की अपनी एक टीम है, तो फिर क्यों कोलकाता के पास दो टीमें हैं?"आईएसएल में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के आने से एटलेटिको डी कोलकाता की लोकप्रियता प्रभावित होने की संभावना के बारे में गोयनका ने कहा, "मुझे इसका कोई डर नहीं है। क्या होगा, अगर लीग के फाइनल में कोलकाता से दो टीमें जाती हैं और एक जीत हासिल करती है? आज कोलकाता आईएसएल की विजेता है। यह अहसास उस वक्त ऐसा नहीं होगा?"गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में भी हिस्सेदार हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "आईएसएल ने हमें अधिक सफलता दिलाई है, जबकि आईपीएल अधिक लोकप्रिय है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: