सियोल, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ग्युएन पार्क हे की पुरानी दोस्त चोई सून सिल ने हाल के वर्षो में देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटाले में उनकी कथित भूमिका के आरोपों को सोमवार को सुनवाई के पहले सत्र के दौरान सिरे से खारिज कर दिया। स्थानीय टेलीविजन चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने कहा कि धोखाधड़ी और राजकीय मामलों में गैर कानूनी रूप से हस्तक्षेप करने की आरोपी चोई ने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान मामले में अपनी किसी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया।
अभियोजन पक्ष ने चोई को राष्ट्रपति के साथ एक कथित साजिश में सहभागी बताया, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। बचाव पक्ष के वकील ने मांग की कि तथ्यों पर गौर करते समय अदालत उद्देश्यपूर्ण सबूत पर ध्यान दे।उपनाम 'महिला रासपुतिन' के नाम से मशहूर हुईं चोई (60) पर राष्ट्रपति के साथ विशेष संबंध होने के कारण राजकीय मामलों में हस्तक्षेप करने में संलिप्त होने का आरोप है, क्योंकि वह सरकार में किसी पद पर नहीं हैं। भ्रष्टाचार घोटाला उजागर होने के बाद गत नवम्बर महीने के शुरू से वह जेल में बंद हैं।चोई कोरियाई कंपनियों से पैसे ऐंठने, प्राधिकार के दुरुपयोग और गोपनीय राजकीय दस्तावेजों को लीक करने की भी आरोपी हैं।सरकारी और राष्ट्रपति के दस्तावेज चोई को भेजने के लिए राष्ट्रपति के दो पूर्व सचिव आंग चोंग बम और जिओंग हो सिओंग भी मामले में आरोपी हैं।इस मामले को लेकर देश भर में आक्रोश फूटने के साथ विगत छह सप्ताह से लाखों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।इस घोटाले से पार्क राष्ट्रपति पद भी खो सकती हैं, क्योंकि सांसदों ने उन्हें पदच्युत करने के लिए महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। इस पर संविधानिक अदालत से मुहर लगनी बाकी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: