कोलकाता, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय कोचों का कहना है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता बनी एटलेटिको डी कोलकाता टीम के कोच जोस मोलिना अपने काम को बिना किसी शोर-शराबे के पूरी शिष्टता के साथ करते हैं। कोलकाता ने रविवार को आईएसएल-3 के फाइनल में केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
कोलकाता की टीम के इस सत्र में खेले गए 14 में से आठ मुकाबले ड्रॉ रहे। भारतीय कोच डेरिक परेरा ने मोलिना की तुलना मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो से की है।आईएएनएस को दिए एक बयान में परेरा ने कहा, "मोलिना अपने काम करने के तरीके में मोरिन्हो की तरह हैं।"परेरा ने कहा कि कई कोच लोगों के मनोरंजन के लिए होते हैं और कई ऐसे होते हैं, जिन्हें प्रभावी फुटबाल खेलना होता है। उनका मानना है कि मोलिना दूसरे तरीके के कोच हैं, जिनके लिए प्रभावी फुटबाल खेलना अहम है।मोरिन्हो भी समय की जरूरत और टूर्नामेंट के प्रारूप के मुताबिक खेलते हैं।परेरा के अलावा ईस्ट बंगाल क्लब के पूर्व कोच बिस्वजीत भट्टाचार्य ने भी मोलिना की प्रशंसा की।--आईएएनएस
|
|
Comments: