डेनिस बहेनदुबोना ने बताया कि शनिवार सुबह खेतों पर जा रहे गांव के दो में एक आदमी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दूसरे व्यक्ति ने तुंरत दौड़कर अन्य ग्रामीणों को बुलाकर कुत्तों और भाले की मदद से पीड़ित को बचाया, जिसके हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।
उन्होंने बताया कि तेंदुआ गांव वालों के भाले की चोट से घायल हो गया लेकिन बेहोश नहीं हुआ। पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने आखिरकार तेंदुए की गोली मारकर जान ले ली।तेंदुए ने मरने से पहले एक पुलिसकर्मी को आंशिक रूप से घायल कर दिया।डेनीस ने बताया, "तेंदुए ने चार ग्रामीणों और एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों को घायल कर दिया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: