कम दृश्यता से वायु एवं भूतल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
तिआननिज हवाईअड्डे प्रशासन का कहना है कि रविवार रात 8.30 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक उड़ान सेवाएं बाधित रही। 131 उड़ान सेवाएं रद्द हुई जबकि 75 निर्धारित समय से देरी से चली। तिआनजिन के उत्तरी नगरपालिका के सभी एक्सप्रेसवे बंद रहे।तिआनजिन में स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक परिवहन क्षमता 15 फीसदी बढ़ा दी है। बीजिंग ने भी सार्वजनिक परिवहन के तहत गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है और सम एवं विषम व्यवस्था लागू कर दी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: