मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने प्रमुख ब्रांड 'डीएनडी'-डू नॉट डिस्टर्ब के अंतर्गत मॉस्किटो रिपेलेंट कैटेगरी में प्रवेश करने की घोषणा की है। ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. महेंद्रन ने कहा, "हमारा मानना है कि देश में ऐसे समाधान की जरूरत है, जो न सिर्फ मच्छरों को मारने में सक्षम हो बल्कि उन्हें घर के अंदर प्रवेश करने से भी रोकते हों। हमारा टर्बोफैन टेक्नोलॉजीयुक्त स्प्रे हवा में यह लंबे समय तक रहता है और शाम से लेकर सुबह तक मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करता है।"
उन्होंने बताया, "भारत की उष्णकटिबंधीय जलवायु मच्छरों के लिए प्रजनन का प्रमुख स्थान है। मच्छरों से होने वाले रोगों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है और इससे सबसे ज्यादा जीका एवं चिकनगुनिया के मामले सामने आ रहे हैं।"डीएनडी को लिक्विड वैपोराइजर्स, क्वाएल एवं नैनोसॉल्स के उत्पाद वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इस श्रेणी में पहली बार, डीएनडी टर्बो लिक्विड वैपोराइजर में टर्बो फैन टेक्नोलॉजी का समावेश किया गया है।भारत में पहली बार पेश किया गया डीएनडी एयरोमैक्स क्वाएल डिफ्यूजर क्वाएल श्रेणी में एक क्रांतिकारी उत्पाद है। डीएनडी एयरोमैक्स क्वाएल्स को 98 प्रतिशत प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है। इसमें एक रिचार्जेबल बैटरी भी है जो कहीं भी और कभी भी मच्छरों से बचाव प्रदान करती है।डीएनडी नैनोसॉल फ्लाईंग इंसेक्ट किलर फौरन अपना काम शुरू करता है और पूरी रात मछरों से सुरक्षा प्रदान करता है। नैनोसॉल भारत में अब तक लांच किया गया सबसे तेज और सबसे लंबे समय तक चलने वाला प्रभावी उत्पाद है।ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के वरिष्ठ प्रबंधक (मार्केटिंग) पुण्यब्रत दशशर्मा ने बताया, "डीएनडी सिर्फ एक उत्पाद नहीं है, बल्कि घरेलू कीटनाशक श्रेणी खासतौर से मच्छरों से बचाव का एक अद्भुत समाधान है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: