सेराज ने टेलीविजन संबोधन में कहा, "मैं आईएस के खिलाफ अभियान की शुरुआत के आठ महीने बाद आधिकारिक रूप से सैन्य अभियान के खात्मे और सिर्ते के आईएस से मुक्त होने का ऐलान करता हूं।"
सेराज ने कहा कि लीबिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।यह घोषणा आईएस से संघर्ष कर रहे सरकार समर्थित सुरक्षाबलों द्वारा सिर्ते पर कब्जे के ऐलान के दो सप्ताह बाद आई है।17 दिसंबर 2015 को राष्ट्रीय समझौते के तहत गठित लीबिया सरकार ने सिर्ते में आईएस की बढ़ती उपस्थिति के खिलाफ मई में सैन्य अभियान शुरू किया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: