660 मीटर लंबे इस बैरियर की लागत 6,55,000 डॉलर है। यह एक मजबूत और लचीली नायलॉन से बना है, जो राज्य की राजधानी पर्थ से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोरेंटो तट पर तैराकों और सर्फर को एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है।
इस इको शार्क बैरियर को सोरेंटो से पांच और आठ किलोमीटर पर स्थित ट्रिग और स्कारबोरो में सप्ताहांत तक कई शार्को को देखे जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर खोला गया है।इस साल जून में सर्फर बेन गेरिंग और चालक दोरीन कोलिर एक सप्ताह के भीतर शार्क के हमले से मारे गए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: