'ब्लूमबर्ग' ने सिंगापुर में कॉमर्सबैंक एजी के अर्थशास्त्री झुओ हाओ के हवाले से बताया कि यह नई मौद्रिक नीति बहुत बेहतरीन है।
झुओ ने कहा, "इससे पता चलता है कि चीनी प्रशासन संपत्तियों की कीमत में तेज वृद्धि को लेकर चिंतित है।"बीओसीओएम इंटरनेशनल के मुख्य चीन रणनीतिकार होंग हाओ ने कहा, "यह रुख बताता है कि सरकार स्थिर विकास और संपत्तियों की कीमत में तेज वृद्धि को नियंत्रित करने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: