वाशिंगटन, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन ने कहा है कि रूस द्वारा चुनाव संबंधी हैकिंग से 'लोकतंत्र के बर्बाद' होने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने साथ ही अमेरिकी नेतृत्व पर रूसी कार्रवाई का जवाब देने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप भी लगाया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष मैकेन ने रूस द्वारा चुनाव संबंधी हैकिंग को लेकर खुफिया एजेंसी सीआईए के निष्कर्ष की एक विशेष समिति द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है।
आरोप है कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हिलेरी क्लिंटन की हार सुनिश्चित करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के ईमेल को हैक किया था।मैकेन ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा, "यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अस्तित्व में आए विश्व के इतिहास के सर्वाधिक शांतिपूर्ण काल में बनी वैश्विक व्यवस्था को संभावित तौर पर भंग करने का एक संकेत है। हमें इसके लक्षण और इसे सामने आता देख रहे हैं और यह अमेरिकी नेतृत्व की पूरी तरह नाकामी साबित करता है।"इस मामले की विस्तृत जांच की मैकेन की मांग को अभी तक सीनेटर नेता मिच मैकोनेल और सदन स्पीकर पॉल रेयान नामंजूर करते रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं का कहना है कि वे भी जांच चाहते हैं लेकिन चाहते हैं कि इसे मंौजूदा सीनेट व सदन की समितियां ही अंजाम दें।मैककेन ने कहा, "यह एक गंभीर बात है। अगर वे चुनाव प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो वे लोकतंत्र को भी बरबाद कर सकते हैं जो कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर आधारित होते हैं।"मैकेन ने सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैकोनेल को पत्र लिखकर सीनेट की विशेष समिति द्वारा रूसी हैकिंग की जांच कराए जाने की मांग की है।--आईएएनएस
|
|
Comments: