सियोल, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने तट रक्षक द्वारा बचाए गए उत्तर कोरिया के आठ नाविकों तथा दो जहाजों को स्वदेश भेज दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता जियोंग जून-ही ने कहा कि उत्तर कोरिया के नाविकों व जहाजों को पिछले सप्ताह बचाया गया था।
उत्तर कोरिया के सीमांत शहर केसॉन्ग में सियोल द्वारा अंतर-कोरियाई फैक्ट्री पार्क के बंद करने के बाद दोनों कोरियाई देशों के बीच सभी संचार हॉटलाइन बंद कर दिए गए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: