अमेरिकी दूत सामंथा पावर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि उनका संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह अधिक से अधिक संयुक्त राष्ट्रकमियों को संकटग्रस्त अलेप्पो में भेजने का है।
उन्होंने कहा, "हमें इस पर कल (सोमवार को) सर्वसम्मति से मतदान की उम्मीद है।"इससे पहले सुरक्षा परिषद ने फ्रांस और रूस द्वारा जमा कराए गए दो मसौदा प्रस्तावों पर गुप्त रूप से चर्चा की। इसमें अलेप्पो से लोगों को बिना किसी बाधा के बाहर निकालने का तरीका और सीरिया में नागरिकों की सुरक्षा के बारे में बात की गई है।फ्रांस के मसौदा प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों की तत्काल तैनाती का उल्लेख है जबकि रूस के दस्तावेज में क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के किसी भी कर्मी को भेजने से पहले सीरियाई सरकार की अनुमति का उल्लेख है।--आईएएनएस
|
|
Comments: