नोम पेन्ह, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| कंबोडिया के एक बंदरगाह पर अवैध रूप से चोरी से छिपाकर लाए जा रहे एक टन हाथीदांत, बाघ की हड्डियां और छिपकली के कंकाल पकड़े गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वानिकी प्रशासन छावनी के उप प्रमुख उन वन्नरिथ के हवाले से कहा, जानवरों के कंकाल अफ्रीका से आयातित लकड़ी के कुंदों को हटाए जाने के दौरान मिले।
उन्होंने कहा, "ये छापे एक गुप्त सूचना मिलने के बाद मारे गए। हमें हाथीदांत, हाथी की पूंछ, बाघ की हड्डियां और छिपकली के कंकाल मिले।"--आईएएनएस
|
|
Comments: