मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को यह घोषणा की कि अपने 51वें जन्मदिन (27 दिसंबर) पर वह अपना एप लांच करेंगे। सलमान ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी और एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।
तस्वीर के अनुसार, "27 दिसंबर को मेरे एप का जन्मदिन। यह एप केवल आपके लिए।"हालांकि सलमान ने एप के बारे में ज्यादा जानकारियां साझा नहीं कीं। यह उनके जन्मदिन पर प्रशंसकों के लिए तोहफा है।सलमान खान की 'दबंग' के बाद अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' आने वाली है।--आईएएनएस
|
|
Comments: