एक सैन्य सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि बसें दक्षिण-पूर्वी अलेप्पो में जिबदिएह, सलाहुद्दीन, मशाद और अंसारी इलाकों में पहुंचीं। ये बसें विद्रोहियों और उनके परिवारों को अलेप्पो के दक्षिण-पश्चिम में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों की ओर रामौसेह सड़क से ले जाएंगी।
इस बीच, विद्रोहियों के कब्जे से 1,2000 शियाओं को बाहर निकालने के लिए बसें शनिवार शाम इदलिब प्रांत के शिया कस्बों कफराया और फोआ में भी पहुंचीं।रूस-तुर्की सौदे के अनुसार, अलेप्पो से विद्रोहियों को और इदलिब से शिया नागरिकों को साथ-साथ बाहर निकालने पर सहमति बनी।--आईएएनएस
|
|
Comments: