मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्मकार करण जौहर 'ना' कहना सीखने में महारत हासिल करना चाहते हैं। लेखक पाउलो कोएल्हो के ट्विटर पोस्ट, "विवरण दिए बिना ना कहना सीखना।" पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा, "इस कला में मास्टर करना चाहता हूं।"
वर्तमान में करण 'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। यह फिल्म काफी विवाद के बाद जारी हुई थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: