इथोपिया के दक्षिणी क्षेत्र के वोलैटा और दावेरो जोन्स के बीच स्थित इस परियोजना के निर्माण कार्य के लिए इटली की सैलिनी इप्रीगलो और विद्युत कार्यों के लिए चीन के डॉन्ग फेंग इलेक्ट्रिक कापोर्रेशन के साथ अनुबंध किया गया था।
यह परियोजना इथोपिया की 4,260 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का भार उठाती है, जिसे 7,000 देशी और 700 विदेशी कर्मियों के साथ निर्मित किया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: