नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| नोबेल पुरस्कार प्राप्त बॉब डिलन की 'नॉकिंग ऑन हैवेन्स डोर' के सूफी अंदाज में पाठ के साथ ही दिल्ली काव्य महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। बीते 16 दिसंबर को शुरू हुए महोत्सव के चौथे सत्र का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी स्थित एनसीयूआई ऑडिटोरियम एंड कन्वेंशन सेंटर में पोएट्स कॉर्नर ने किया था। इस महोत्सव में कविता प्रेमियों को कई मशहूर कवियों से बातचीत का मौका मिला।
वर्तमान परिदृश्य में हिंदी काव्य संस्कृति को मशहूर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में विलियम डालरिंपल, जीत थायिल, संजना कपूर, विद्या शाह, वसीम वरेलवी, मंगेश डबराल, अनामिका, विनिता नांगिया, मालिनी अवस्थी, कुलदीप सिंह, अतुल तिवारी, अरूंधति सुब्रमण्यम, केकी दारूवाला, दानिश इकबाल तथा कई अन्य ने हिस्सा लिया।लैला मजनू की मशहूर प्रेम कथा का पाठ कर प्रख्यात थियेटर कलाकार व बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने उन बातों को भी श्रोताओं से साझा किया कि किस प्रकार उनके माता-पिता ने उन्हें प्रेरित किया और उनके कैरियर को प्रभावित किया। साथ ही उन्होंने अपनी मां द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियों को भी सुनाया।--आईएएनएस
|
|
Comments: