नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम ने सोमवार को देश को कैशलेस बनाने के लिए हर जिले में पेटीएम जागरूकता शिविर लगाने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में बताया कि सभी जिलों में पेटीएम की टीम स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों और व्यापार निकायों के पास जाकर डिजिटल भुगतान के लाभ बताने के लिए सत्र और कार्यशाला का आयोजन करेगी।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासीरेड्डी ने बताया, "हमारा उद्देश्य सभी जिलों के हरेक बाजार तक पहुंचने का है और करोड़ों भारतीय लोगों के डिजिटल जीवन शैली अपनाने में मदद करना है।"पेटीएम ने इसके अलावा एंड्रायड पर उपलब्ध अपने इंटरफेस को हिंदी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालय, ओड़िया और पंजाबी में भी लांच किया है।इसके साथ ही कंपनी ने देश के 80 फीसदी से स्मार्टफोन प्रयोक्ताओं तक अपनी पहुंच बना रही है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में इंटरनेट आधारित सेवाओं जैसे मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: