नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने नए सेना प्रमुख के चुनाव में स्थापित नियम को दरकिनार करने पर सोमवार को सरकार की आलोचना की। माकपा ने कहा कि सेना में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। माकपा ने एक बयान में कहा, "सेना प्रमुख के पद पर सबसे वरिष्ठ जनरल को नियुक्त करने के स्थापित नियम को दरकिनार करके नए सेना प्रमुख को नियुक्त किया गया है।"
माकपा ने कहा, "इस प्रथा को दरकिनार करने पर मोदी सरकार की नीयत और मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं।"माकपा ने कहा, "भारतीय सेना में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।"सरकार ने शनिवार को दो वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल की वरिष्ठता को नजरअंदाज करके लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत को आगामी सेना प्रमुख नियुक्त किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: