भोपाल, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं। जेल विभाग की समीक्षा करते हुए चौहान ने यहां सोमवार को जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, सुरक्षा के मापदंडों का कड़ाई से पालन और प्रभावी मानीटरिंग, सतर्क चौकसी और दक्ष कार्य-प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने घनी आबादी में स्थित जेलों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने और प्रदेश में हाई- सिक्यूरिटी हाई-टेक जेल की जरूरत पर भी चर्चा की। साथ ही छत से पूरी बंद जेल, अंडा सेल के निर्माण की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए।बैठक में जेलों की संचालन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए किए गए कायोर्र् की जानकारी दी गई। जेलों में तकनीकी सुरक्षा, संस्थागत सुरक्षा और सैन्य बल सुरक्षा से संबंधित प्रयासों की कार्य-योजना भी प्रस्तुत की गई।ज्ञात हो कि अक्टूबर माह में भोपाल के केंद्रीय जेल में बंद सिमी के विचाराधीन आठ कैदी फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में मुठभेड़ में मार गिराया गया था। उसके बाद से जेल की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।-- आईएएनएस
|
|
Comments: