रियो डी जनेरियो, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोरिंथियंस और पराग्वे के अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर फाबियान बालबुएना पर अर्जेटीना के क्लब बोका जूनियर्स की नजर है। कोरिंथियंस के 25 वर्षीय खिलाड़ी के एजेंट ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पराग्वे के रेडियो स्टेशन 'एबीसी कार्डिनल' को दिए बयान में एजेंट रेनाटो बिटार ने कहा कि अक्टूबर से अब तक बोका क्लब उनके खिलाड़ी के बारे में दो बार पूछताछ कर चुका है।फाबियान इस साल फरवरी में कोरिंथियंस में शामिल हुए थे और ब्राजीलियाई क्लब के साथ उनका करार 2019 तक है।कोरिंथियंस के लिए फाबियान अब तक 41 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने दो गोल किए हैं।पराग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए फाबियान ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत के बाद से अब तक तीन मुकाबले खेले हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: