वेस्ट ब्रोमविक (ब्रिटेन), 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| ज्लातान इब्राहिमोविक की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए मुकाबले में वेस्ट ब्रोम को 2-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात 'द हॉथोर्न्स' स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में इब्राहिमोविक ने इस सत्र में खेले गए अपने नौ मैचों में 10वां गोल दागा।
मुकाबले के पहले हाफ की शुरुआत के पांचवें मिनट में ही इब्राहिमोविक ने पहला गोल दागकर युनाइटेड का खाता खोला। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं हुआ।दूसरे हाफ में भी इब्रोहिमोविक ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 56वें मिनट में दूसरा गोल दागा और टीम की जीत पक्की की। इसके बाद और कोई गोल नहीं हुआ और युनाइटेड ने 2-0 से जीत हासिल की।इब्राहिमोविक के खेल के बारे में युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा, "वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कुछ भी साबित करने के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं। वह 35 साल की उम्र में जो कर रहे हैं, वह प्रीमियर लीग में खेलने वाले हर स्ट्राइकर का सपना है।"प्रीमियर लीग सूची में युनाइटेड 30 अंकों के साथ छठे और वेस्ट ब्रोम 23 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।--आईएएनएस
|
|
Comments: