वियना, 18 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म ऑस्ट्रिया के जिस घर में हुआ था, उसे ध्वस्त नहीं किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सामाजिक सहायता संगठन लेबेनशिलफे करेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय को ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री वोल्फगैंग सोबोटका, अपर ऑस्ट्रया के गर्वनर जोसेफ पुहरिंगर और ब्रानाऊ एम इन कस्बे के मेयर जोहानिस वेडबैचर ने मिलकर एक बैठक के दौरान लिया। ब्रानाऊ एम इन शहर में ही यह घर है।
यह बैठक बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लिया गया, जिसके तहत ब्रानाउ एम इन की इस इमारत को उसके वर्तमान मालिक से ले लिया जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: